- Back to Home »
- National News »
- MBBS मुस्लिम छात्राओं ने OT में हिजाब पहनकर जाने के लिए लिखा खत..
Posted by : achhiduniya
28 June 2023
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज की सात छात्रों ने कॉलेज
प्राचार्य को पत्र लिखा है। छात्रों ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहनना
जरूरी है। बगैर हिजाब का वह बाहर नहीं जा सकती है। अभी इस पर सिर्फ छात्राओं ने
अनुमति मांगी है, छात्राओं ने इसे धार्मिक मान्यताओं से
जोड़ते हुए ड्यूटी के दौरान हिजाब पहनने की अनुमति मांगी है। केरल मेडिकल कॉलेज की
2020 बैच की MBBS छात्रा
ने प्रिंसिपल को पत्र लिखा। जिसमें उसने जिक्र किया कि उन्हें जल्द से जल्द लंबी
आस्तीन वाली स्क्रब जैकेट और सर्जिकल हुड पहनने की इजाजत दी जाए। इस पत्र में
2018,
2021 और 2022 की छह अन्य
छात्राओं ने भी सिग्नेचर किए। एमबीबीएस की फाइल ईयर और थर्ड और सेकंड ईयर की
छात्राओं ने अपने पत्र में धार्मिक मान्यताओं का भी उल्लेख किया। इसमें
उसने लिखा
कि मुस्लिम महिलाओं को सभी हालात में हिजाब पहनना जरूरी है। इतना ही नहीं छात्राओं ने विश्व के अन्य हिस्सों
में स्वास्थ्य कर्मियों को पहनाए जाने वाले ड्रेस कोड का भी हवाला दिया। उन्होंने
सर्जिकल प्रक्रियाओं के कपड़े बनाने वाली कंपनियों की ओर से पेश किए गए अन्य
विकल्पों पर सोचने के लिए आइडिया दिया। तिरुवंतपुरम मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने
पत्र में प्रिंसिपल से जल्द से जल्द हिजाब पहनने की गुहार लगाई है।
जब
मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ लिनेट मॉरिस से हिजाब पहनने वाले पत्र पर जवाब पूछा
गया तो उन्होंने कहा कि हां छात्राओं ने एक पत्र लिखे हैं। इसमें लंबी आस्तीन वाले
स्क्रब जैकेट और सर्जिकल हुड उपलब्ध कराने का जिक्र है। छात्रों की मांग को देखते
हुए कमेटी गठित कर दी गई है। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि छात्रों की
मांग पर अभी इजाजत नहीं दी जा सकती है, क्योंकि ऑपरेशन थिएटर के भीतर मरीजों
की सुरक्षा सबसे पहले होती है। साथ ही ऑपरेशन थिएटर (OT) में
अंतरराष्ट्रीय मानकों को बनाए रखना भी अनिवार्य है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)