- Back to Home »
- Politics »
- भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी, वोटर अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है.. पृथ्वीराज चव्हाण
Posted by : achhiduniya
03 June 2023
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
पृथ्वीराज चव्हाण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र
की सभी 48 लोकसभा सीटों की दो दिवसीय
समीक्षा बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति का आकलन करने पर हमें पता चला कि राहुल
गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और कर्नाटक में पार्टी की जीत ने जमीनी स्तर पर
महाराष्ट्र की राजनीति को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि हम चर्चा करेंगे की
कांग्रेस कहां खड़ी है और एमवीए अधिकतम सीटें कैसे जीत सकती है। उन्होंने कहा कि
महाराष्ट्र में लड़ाई एमवीए और बीजेपी-शिंदे गठबंधन के बीच होगी, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा एमवीए
में सीटों का बंटवारा कठिन है,लेकिन यह हो जाएगा।
सभी घटक चाहते हैं कि एमवीए जारी
रहे। उन्होंने कहा कि पार्टी का राज्य संसदीय बोर्ड इस दो दिवसीय बैठक की रिपोर्ट
का विश्लेषण करेगा और इसके बाद एक राज्य व्यापी दौरे की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने
कहा कि एमवीए की बैठकें इस कवायद के पूरा होने के बाद शुरू होंगी। चव्हाण ने कहा
कि जिन लोगों ने 2018, 2019 में
बीजेपी को वोट किया था वो अब पछता रहे हैं और ठगा हुआ महसूस कर रहे