- Back to Home »
- Discussion »
- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जमीन से लेकर पाताल तक नापने की धमकी दी तेज प्रताप यादव ने
Posted by : achhiduniya
07 June 2023
विश्व पर्यावरण
दिवस के मौके पर पटना के ज्ञान भवन में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद और
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया
गया था। इस दौरान तेज प्रताप यादव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तेज प्रताप ने
कहा कि हमारे सामने अगर कोई बाबा खड़ा हो गया, तो हम
उसको बताएंगे। उन्होंने आगे कहा, कृष्ण भगवान ने जंगल में जाकर
बांसुरी बजाई। जंगल में जाकर गाय चराए और हमको जंगल डिपार्टमेंट ही मिला। सोचिए कि
जो विभाग हमको मिला है वो कितना
अच्छा है। इसमें बहुत स्कोप हैं। सबसे बड़ी चीज है
कि आपको पृथ्वी को बचाना है। समझिए ये जिम्मेदारी भगवान के द्वारा मिली है।
उन्होंने कहा,विरोधी तो एक
हजार लोग हैं, जो मजाक उड़ाएंगे
कि काम नहीं हो रहा है। हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। हम चाहेंगे कि हमारे प्रयास
से नहीं, बल्कि पृथ्वी और पर्यावरण को
बचाने में आप लोगों का भी सहयोग हो।बागेश्वर सरकार के आने पर खूब बयानबाजी हुई और चर्चा में तेज
प्रताप यादव रहे थे।
अब बाबा बागेश्वर के जाने के बाद एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने
बिना नाम लिए उन पर हमला बोला। तेज प्रताप यादव ने कहा कि देखिए इतने बाबा आए, लेकिन हम बहुत बड़े बाबा हैं।
उन्होंने कहा कि हम बाबा हैं कि जमीन से लेकर पाताल तक नाप देंगे।

.jpg)
.jpg)