- Back to Home »
- Crime / Sex »
- पुलिसिया वर्दी की धौंस चरित्रहीनता की हद पार महिला के आगे निर्वस्त्र हुआ दरोगा..
Posted by : achhiduniya
07 June 2023
उत्तरप्रदेश बरेली के बारादरी थाने में एक विधवा
महिला ने फोन पर अश्लीलता करने और जान से मारने की धमकी आदि गंभीर धाराओं में
मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि 5 जून
को घुंघचाई थाना अध्यक्ष रहे राजेंद्र सिंह सिरोही ने वीडियो कॉल के माध्यम से
महिला से अश्लीलता की। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और उसके दो
छोटे बच्चे हैं। 5 जून
को वह बच्चों के साथ घर पर थी। शाम करीब 5:30 बजे
उसके नंबर पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम राजेंद्र सिंह बताया और कहा
कि
वह दारोगा है। फिर अश्लील बातें शुरू कर दीं। इस पर महिला ने फोन काट दिया। लेकिन
थोड़ी ही देर बाद उसी शख्स ने फिर वीडियो कॉल की और दुष्कर्म की धमकी दी। महिला ने
फिर फोन काट दिया। आरोपी ने फिर से वीडियो कॉल करते हुए वर्दी उतार दी और अश्लीलता
शुरू कर दी। महिला ने एसएसपी को बताया कि आरोपी की हरकत की फोटो व वीडियो उसके पास
है। यूपी के पीलीभीत से चरित्रहीन खाकी का कारनामा सामने आया है।


.jpg)