- Back to Home »
- Discussion , Religion / Social »
- ईद के पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने मोमीनो से किया आग्रह..
Posted by : achhiduniya
26 June 2023
जमीयत
उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने एक बयान में कहा कि मौजूदा स्थिति को
देखते हुए ये जरूरी है कि मुसलमान जानवरों की कुर्बानी देते समय एहतियाती कदम
उठाएं। उन्होंने मारे गए जानवरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर न करने का आग्रह
किया। मदनी ने मुसलमानों से कुर्बानी करते समय सरकारी दिशानिर्देशों का सख्ती से
पालन करने और प्रतिबंधित जानवरों की बलि न देने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि
जहां भी कोई जायज कुर्बानी को रोकने की कोशिश करे तो प्रशासन को विश्वास में लें।
मदनी ने मुसलमानों को ईद-उल-अजहा के मौके पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह
दी और इस बात पर जोर दिया कि जानवरों के कचरे को सड़कों, गलियों
और नालियों में नहीं फेंका जाना चाहिए बल्कि इस तरह से दफनाया जाना चाहिए कि इससे
कोई दुर्गंध न हो। उन्होंने लोगों से सांप्रदायिक तत्वों की ओर से किसी भी प्रकार
की उकसावे की स्थिति में स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने का भी आग्रह
किया। कुर्बानी का त्योहार कहे जाने वाली बकरीद या
ईद-उल-अजहा गुरुवार (29 जून) को
मनाई जाएगी।
.jpg)
.jpg)