- Back to Home »
- Crime / Sex »
- भयानक हादसा टला एक ही पटरी पर दो ट्रेने..जानबूझकर गलती या लापरवाही रेलवे ने सफाई दी..
Posted by : achhiduniya
12 June 2023
ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों आ गई। हालांकि, इसमें
कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन ट्रेनों के आमने-सामने आने का वीडियो सोशल मीडिया पर
तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी है उसी
ट्रैक पर दूसरी ओर से भी एक ट्रेन आ रही है। वायरल वीडियो बिलासपुर के जयराम नगर
हॉल्ट का है। इस हॉल्ट पर एक लोकल ट्रेन लूप लाइन पर खड़ी है। उसी ट्रैक पर दूसरी
ओर से मालगाडी सामने से आ गई है। वायरल वीडियो में घटनास्थल के पास कुछ लोग खड़े
भी हैं। वीडियो में दिख रहा है कि लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि आज एक और बड़ा
हादसा टल गया। प्राप्त
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले के जयरामनगर और
जांजगीर-चांपा के कोटमीसोनर के बीच लोकल यात्री ट्रेन और मालगाड़ी एक ही पटरी पर आ
गई थी। हालांकि, समय
रहते दोनों गाड़ियों को रोक लिया गया था। वायरल वीडियो पर रेलवे ने सफाई दी है। रेलवे
ने कहा कि जयरामनगर-बिलासपुर सेक्शन ऑटोमेटिक सिग्नलिंग ब्लॉक सेक्शन है। वायरल
वीडियो पर रेलवे के अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के बीच भ्रम फैल गई कि दो ट्रेन
एक ही पटरी पर आमने-सामने आ गई और उनके बीच भिड़ंत हो जाती। ऐसा नहीं है। रेलवे
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग एक ऐसे टेक्नोलॉजी है, जो
रेलवे सिग्नलिंग को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। यह एक सुरक्षा
प्रणाली है जो ट्रेनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सिग्नल और स्विच के बीच
ऑपरेटिंग सिस्टम को कंट्रोल करती है।