- Back to Home »
- Politics »
- MH में KCR की BRS एंट्री से MVA में खलबली
Posted by : achhiduniya
27 June 2023
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के महाराष्ट्र दौरे से
राजनीति में बड़ी
सुनामी आने के आसार नजर या रहें है। KCR के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति [BRS] दूसरे राज्यों में भी अपना जनाधार बढ़ाने का इरादा रखती है। इसको लेकर भी वे जनसंपर्क करेंगे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और उनके कैबिनेट मंत्री, भारत राष्ट्र समिति के वरिष्ठ नेताओं के साथ, 300 से अधिक एसयूवी के काफिले
में सोलापुर पहुंचे।सी एम चंद्रशेखर राव [KCR] ने मंगलवार को सोलापुर के पंढरपुर में श्री विट्ठल
रुक्मिणी मंदिर में पूजा की। वे महाराष्ट्र की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।
मुख्यमंत्री अपने 16 कैबिनेट मंत्री, 103 पार्टी विधायक, सात सांसद और 30 से अधिक एमएलसी मंगलवार
सुबह भगवान
विट्ठल का आशीर्वाद लेने पंढरपुर पहुँचे। केसीआर का महाराष्ट्र प्लान देखकर महा
विकास अघाड़ी यानि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना उद्धव गुट की नींद उड़ गई है। दरअसल, किसान और दलितों को केंद्र में
रखकर केसीआर मराठवाड़ा और विदर्भ में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ा रहे हैं जो कि
एमवीए का परंपरागत वोटर है। KCR की यात्रा महाविकास अघाड़ी [MVA] नेताओं द्वारा महाराष्ट्र में
गंभीर दबाव डालने के पीछे उनके इरादों पर सवाल उठाने के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें कहा गया है कि इससे भाजपा
के खिलाफ विपक्ष की एकता की कोशिश कमजोर हो जाएगी।
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के
नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र की राजनीति पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री
के.चंद्रशेखर राव का कोई असर नहीं पड़ेगा, असर तेलंगाना की राजनीति पर पड़ेगा अगर के.सी.आर जी ऐसे
ही नौटंकी करते रहे तो तेलंगाना में हार जाएंगे और हार के डर से वो महाराष्ट्र में
घुस रहे हैं। नुकसान के डर से केसीआर महाराष्ट्र तो आ गए लेकिन उनके 12-13 मंत्री/सांसद कल कांग्रेस
में शामिल हो गए। यह केसीआर और कांग्रेस के बीच की लड़ाई है।