- Back to Home »
- State News »
- वेतन बढ़ाकर सीएम भगवंत मान ने बढ़ाया शिक्षकों का मान
Posted by : achhiduniya
27 June 2023
पंजाब के मुख्य मंत्री
भगवंत मान ने मंगलवार को घोषणा की है कि अब 6137 एजुकेशन
वालंटियर्स का वेतन 3500 रुपये से बढ़कर 15 हजार
रुपये तक हो जाएगा। अनुबंधित शिक्षकों को नियमित करने का ऐलान किया गया है। इसके
साथ एजुकेशन गारंटी स्कीम में काम कर रहे लोगों के वेतन में भारी इजाफा किया गया
है। जिन्हें अभी तक 6000 रुपये मिल रहे थे, अब
उनको 18
हजार
रुपये का वेतन दिया जाएगा। एजुकेशन प्रोवाइडर्स को पहले 10,250
रुपये
मिल रहे थे। अब उन्हें 22 हजार रुपये का वेतन दिया जाएगा।
इसके साथ एमए और
बीएड करने वाले शिक्षक जो अभी तक 11 हजार का वेतन लेते थे, उन्हें अब 23 हजार 500 रुपये का वेतन दिया जाएगा। आईईवी
वालंटियर्स को पहले 5500 रुपये की
सैलरी दी जाती थी। यह अब बढ़कर 15000 रुपये तक
पहुंच गई है। सीएम के अनुसार, यह अधिसूचना आने वाले दिनों में जारी कर
दी जाएगी। इसके साथ एमए और बीएड करने वाले शिक्षक जो अभी तक 11 हजार का वेतन लेते थे, उन्हें अब 23 हजार 500 रुपये का वेतन दिया जाएगा।