- Back to Home »
- Politics , State News »
- रेल अधिकारियों के फोन किए टेप,TMC की साजिश ओडिशा बालासोर ट्रेन हादसा,PB बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का आरोप..
रेल अधिकारियों के फोन किए टेप,TMC की साजिश ओडिशा बालासोर ट्रेन हादसा,PB बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का आरोप..
Posted by : achhiduniya
06 June 2023
पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने
हादसे के पीछे तृणमूल कांग्रेस की साजिश बताई है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा,इन लोगों ने पुलिस की मदद से
दोनों रेल अधिकारी का फोन टेप किया और टि्वटर पर डाल दिया। दोनों रेल अधिकारी की
बातचीत इन लोगों को कैसे पता चली? इसके पीछे क्या साजिश है? टीएमसी की साजिश है। बातचीत कैसे लीक हुई सीबीआई जांच में यह भी आना चाहिए। नहीं
आएगा तो मैं कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा। इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। देश को
बदनाम नहीं करना चाहिए। ऐसा देश का कोई मुख्यमंत्री नहीं करता है। सुवेंदु अधिकारी
के आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा है कि सुवेंदु अधिकारी अपना
मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। दरअसल बालासोर हमले को लेकर ममता बनर्जी लगातार बीजेपी
को निशाने पर ले रही है। टीएमसी बीजेपी पर शवों की संख्या छिपाने का आरोप लगा चुकी
हैं। वह केंद्र से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने न
देने को लेकर भी खफा है। अब उन्होंने खुद ही नौकरी देने का ऐलान कर दिया है। पश्चिम
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा,बालासोर दुर्घटना में कुछ लोगों ने अपने हाथ, पैर खो दिए। ऐसे लोगों के लिए
हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि हम इनके परिवार के किसी एक सदस्य को स्पेशल
होमगार्ड की नौकरी देंगे। बालासोर हादसे में कई घायल कटक में अस्पताल में भर्ती
हैं।