- Back to Home »
- Politics , Suggestion / Opinion »
- UCC पर शरद पवार ने दिया सिखों का उदाहरण,विपक्ष की अगली बैठक पर कही यह बात..
Posted by : achhiduniya
29 June 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते
मंगलवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो बीजेपी के घोर विरोधी
दल हैं। पिछले दो चुनावों में उतनी छटपटाहट नहीं दिखी जितनी आज दिख रही है। उनकी
ये बेचैनी दिखलाती है कि देश की जनता ने 2024 के चुनाव में बीजेपी को
वापस लाने का मन बना लिया है। 2024 में फिर एक बार
बीजेपी की जीत तय है, इसलिए विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं। एनसीपी चीफ शरद पवार ने
गुरुवार को कहा कि विपक्ष की अगली बैठक 13 और 14 जुलाई
को बेंगलुरू में होगी। बारिश और खराब मौसम की वजह से जगह बदली है। पवार ने कहा कि पटना
में जेडीयू की अगुआई में बैठक की गई थी जबकि बेंगलुरू में कांग्रेस की
अगुआई में
मीटिंग होगी। अगली मीटिंग में एलायंस का
नाम और कमेटी बनाए जाने पर विचार हो सकता है। शरद पवार ने
प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर भी पलटवार किया है। पवार ने कहा कि पटना में
विपक्षी दलों की बैठक के बाद पीएम मोदी बेचैन हो गए हैं। विपक्ष एक साथ आया इसलिए
व्यक्तिगत तौर पर बीजेपी की तरफ से टिप्पणी की जा रही है। जहां पर बीजेपी की सरकार
वहीं पर जातीय दंगे हो रहे हैं। महाराष्ट्र में जात धर्म के नाम पर दंगे हो रहे
हैं। यूनिफॉर्म सिविल कोड पर एनसीपी चीफ ने कहा कि सिख समाज में आम नागरिक कानून
का समर्थन नहीं है। इस समाज में उनकी भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। समान
नागरिक संहिता के बारे में पूरी जानकारी मिलने के बाद हमारी पार्टी का रुख तय किया
जाएगा।