- Back to Home »
- Politics , State News »
- ऐन टाइम पर मारी पलटी शरद पवार ने 2019 बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए थे तैयार..MH-DCM का खुलासा पवार ने किया पलटवार
ऐन टाइम पर मारी पलटी शरद पवार ने 2019 बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए थे तैयार..MH-DCM का खुलासा पवार ने किया पलटवार
Posted by : achhiduniya
29 June 2023
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इंटरव्यू में कहा, शरद पवार की मिस्ट्री को समझना है तो उनकी हिस्ट्री
में जाना चाहिए है। साल 2019 में उद्धव ठाकरे ने
कुर्सी के लिए कांग्रेस और एनसीपी से बात की तो हमने सोचना शुरू किया कि क्या
दूसरा रास्ता हो सकता है। इस दौरान एनसीपी के कुछ लोगों ने कहा कि हम आपके साथ आ
सकते हैं क्योंकि हम स्थिर सरकार चाहते हैं। इसके बाद शरद पवार के साथ बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि महाराष्ट्र में बीजेपी और
एनसीपी की सरकार होगी। मीटिंग में एनसीपी नेता अजित
पवार और मुझे सारे अधिकार दिए
गए कि कैसे आगे बढ़ना है। फडणवीस ने दावा किया कि शपथ से तीन चार दिन पहले शरद पवार
पीछे हट गए। ऐसे में एनसीपी नेता अजित
पवार के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं रह गया। मैंने सीएम और अजित पवार ने डिप्टी
सीएम पद की शपथ ली। राकांपा चीफ शरद पवार ने कहा,देवेंद्र फडणवीस ने विकेट दी तो हमने विकेट उखाड़ ली। गेंदबाज को अगर कोई
अपना विकेट दिखा रहा है तो उसे गेंदबाज कैसे छोड़ेगा। पवार ने आगे कहा कि फड़णवीस को अनुचित
टिप्पणियां करने के बजाय महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।
दरअसल उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक निजी टीवी चैनल को दिए
इंटरव्यू में कहा था कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 2019 में शरद पवार से बीजेपी की बातचीत हो गई थी,
लेकिन अजित पवार के
साथ शपथ ग्रहण से 2 दिन पहले शरद पवार पीछे हट गए। फडणवीस ने
पवार के बयान पर कहा कि मुझे पवार साहब के बयान से बहुत खुशी हुई कि मेरी बात
उन्होंने मानी। मुझे आगे भी उम्मीद है कि मैं ऐसे ही आगे भी गुगली मारूंगा और पवार
साहब तब भी मेरे फैसलों से सहमत नजर आएंगे।