- Back to Home »
- Politics »
- UPA नहीं PDA के बैनर तले होगी विपक्षी गठबंधन की 2024 रणनीति..
Posted by : achhiduniya
25 June 2023
लोकसभा
चुनाव 2024
के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार ने तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को पटना की बैठक में आने का न्योता दिया था, जिसके बाद शुक्रवार को यह बैठक हुई। अब अगली बैठक कुछ
दिनों बाद हिमाचल प्रदेश के शिमला में होगी। शुक्रवार को हुई इस बैठक में 15 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था।
इस बैठक के बाद विपक्ष के तमाम नेताओं ने सयुंक्त रूप से मीडिया से भी बात की थी
लेकिन गौर करने वाली बात यह रही कि इस प्रेस कांफ्रेंस से आम आदमी पार्टी के नेता राजनैतिक मनमुटाव के चलते गायब रहे थे। विपक्ष के 15 दल एक साथ आये और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर
बैठक की। इस बैठक में तमाम विषयों
पर चर्चा की गई। अनुमान लगाया जा रहा था कि इस
बार भी इस गठबंधन का नाम UPA यानि
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन या
संप्रग होगा,
लेकिन ऐसी संभावना कम है। सीपीआई की तरफ से जारी के प्रेस
रिलीज में कहा गया है कि गठबंधन का नाम PDA यानि पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलाइंस होगा। CPI की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में
बताया गया है कि गठबंधन के नाम पर शिमला में होने वाली बैठक में मुहर लगेगी। इस
प्रेस रिलीज में CPI नेता
डी राजा के हवाले से नए गठबंधन का नाम PDA बताया गया है।