- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- दाढ़ी वाले चैंपियन बाबा उठा लेते है दाढ़ी से 2 सिलेंडर..
Posted by : achhiduniya
05 July 2023
राजस्थान भरतपुर जिले में स्थित एक हनुमान जी मंदिर के महंत 65 वर्षीय बाबा जानकीदास ना केवल संत के रूप
में जाने जाते हैं बल्कि लोग उन्हें दाढ़ी वाले चैंपियन बाबा के रूप में भी जानते
हैं। बाबा जानकीदास अपनी 21 फीट लंबी
दाढ़ी से गैस के 2 सिलेंडर उठाते
हैं। कुंभ मेले में नागा साधु और आम साधुओं के बीच हुई दाढ़ी से वजन उठाने की
प्रतियोगिता में बाबा जानकी दास पहले नंबर पर आए थे। इसके अलावा मध्य प्रदेश में
दाढ़ी वाले बाबा ने दाढ़ी से वजन उठाकर प्रतियोगिता जीते और इनाम में मोटरसाइकिल
मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय संत
बाबा जानकीदास करीब 30 वर्षों से
गृहस्थ जीवन त्याग कर संत महात्मा बन गए। तभी से
ही हनुमान जी की पूजा अर्चना कर रहे हैं। शहर में मथुरा बाईपास रोड पर हनुमान
जी का मंदिर है,जहां के वे महंत है और इतना ही नहीं सुबह श्याम बरजिश करते हैं और
ध्यान योग भी करते हैं। जानकीदास राजस्थान के अलावा देश के अन्य प्रदेशों में वजन
उठाने की प्रतियोगिता जीत चुके हैं मगर विगत गुरु पूर्णिमा के दिन जब भक्तों की उनके मंदिर में भीड़ लगी उसी समय उन्होंने
अपनी 21 फीट लंबी दाढ़ी से वहां रखे दो गैस
सिलेंडर को उठा लिया। दाढ़ी वाले बाबा ने युवाओं को भी संदेश दिया कि हमेशा योग
साधना और कसरत करनी चाहिए जिससे आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे।