- Back to Home »
- National News »
- UCC के विरोध में अल्पसंख्यक AIMPLB ने कही यह बात
Posted by : achhiduniya
05 July 2023
ऑल इंडिया मुस्लिम
पर्सनल लॉ बोर्ड [AIMPLB] हमेशा
से यूसीसी के खिलाफ रहा है। संगठन का कहना है कि भारत जैसे बहु सांस्कृतिक एवं
बहुधार्मिक देश में यूसीसी के नाम पर एक ही कानून थोपा जाना लोकतांत्रिक अधिकारों
का हनन है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता कासिम रसूल इलियास ने बताया कि बोर्ड का कहना है कि
यूसीसी के दायरे से सिर्फ आदिवासियों ही नहीं बल्कि हर धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग को
भी अलग रखा जाना चाहिए। इलियास ने बताया कि बोर्ड की कार्यसमिति ने 27 जून को
यूसीसी को लेकर तैयार किए गए प्रतिवेदन के मसौदे को मंजूरी दी
थी,जिसे आज ऑनलाइन माध्यम से हुई बोर्ड की बैठक में विचार के लिए पेश
किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में इस प्रतिवेदन को सर्वसम्मति से पास किया गया, जिसके बाद इसे विधि आयोग को भेज दिया गया है। गौरतलब है कि विधि आयोग ने यूसीसी पर विभिन्न पक्षकारों और हितधारकों को
अपनी आपत्तियां दाखिल करने के लिए 14 जुलाई तक का वक्त दिया है। हालांकि बोर्ड ने इसे छह महीने तक
बढ़ाने की गुजारिश की थी। मुस्लिम
पर्सनल लॉ बोर्ड ने जवाब देते हुए कहा कि इतने अहम मुद्दे पर नोटिस में कही गई
बातें अस्पष्ट और बहुत सामान्य हैं।