- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- बिना पहलवान [प्रधानमंत्री चेहरा] चुनावी अखाड़े में उतरते 26 विरोधी पार्टी..पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का तंज
बिना पहलवान [प्रधानमंत्री चेहरा] चुनावी अखाड़े में उतरते 26 विरोधी पार्टी..पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का तंज
Posted by : achhiduniya
20 July 2023
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अपने गृहनगर इंदौर में
संवाददाताओं से कहा, देखो, ऐसा होता है कि जब सबसे बड़ा पहलवान अकेला दिखता है, तो उसके सब विरोधियों को लगता है कि वे उसे
मिलकर मारे,लेकिन मारने वाले लोगों के हाथों में ताकत तो होनी चाहिए। उन्होंने कहा, दूसरी बात यह है कि कल विपक्षी दल एक-दूसरे से लड़ने लगेंगे क्योंकि
तय ही नहीं है कि उनका पहलवान कौन है..? मोदी के खिलाफ विपक्ष
के 26 दलों की लामबंदी पर
वरिष्ठ भाजपा नेता सुमित्रा महाजन ने बुधवार को कटाक्ष किया।
महाजन ने यह तंज विपक्ष के 26 दलों द्वारा अगले लोकसभा चुनावों के लिए INDIA [इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस] के नाम से नये गठबंधन की घोषणा के अगले दिन कसा।
विपक्षी दलों का दावा है कि यह गठबंधन 2024 में
होने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पराजित करेगा।
महाजन ने
यह भी कहा कि प्रजातंत्र में विपक्ष भी ताकतवर होना चाहिए।