- Back to Home »
- Crime / Sex , State News »
- आधार कार्ड अनिवार्य होते ही मदरसों में करोड़ों की छात्रवृत्ति गबन आया सामने..जाने कैसे..?
Posted by : achhiduniya
20 July 2023
एक
आंकड़े के मुताबिक हरदोई जिले में कुल 141 मदरसे
संचालित हैं,लेकिन मदरसों में 90% से
अधिक विद्यार्थियों का कोई ब्योरा नहीं मिला। उत्तर प्रदेश के हरदोई के मदरसों में
3 करोड़ 60 लाख
रुपये की छात्रवृत्ति का गबन किया गया है। यहां विद्यार्थियों की फर्जी संख्या
दिखाकर करोड़ों की छात्रवृत्ति हड़पी जा रही थी,लेकिन जैसे ही छात्रवृत्ति के लिए
आधार कार्ड अनिवार्य किए गए तो मदरसों के फर्जीवाड़े की पोल खुल गई। जब आधार
अनिवार्य किए गए तो सामने आया कि मदरसों से 10 हजार
से ज्यादा विद्यार्थी गायब हैं।
हरदोई के मदरसों में जब आधार कार्ड
वेरिफिकेशन किए गए तो ये फर्जीवाड़ा सामने आया। यू डायस पोर्टल पर दर्ज आकड़ों के
मुताबिक विगत शैक्षणिक सत्र में 141 मदरसों
में 25 हजार 944 विद्यार्थी थे,लेकिन नामांकन में आधार कार्ड अनिवार्य होते ही ये
संख्या घटकर 15 हजार 759 रह गई। पुराने आंकड़ों के अनुसार 10 हजार
185 विद्यार्थी अचानक गायब हो गये। शाहाबाद
के मदरसा-ए-नेकोजई में आधार नंबर अनिवार्य होते ही 311 की जगह कुल 22
की ही संख्या रह गई। मदरसा जामिया
अनवारुल उलूम बन्दरहिया में 248 की
जगह अब सिर्फ 30 विद्यार्थी रह गये।