- Back to Home »
- Discussion »
- 4 बच्चों की माँ सीमा का झींगुर जैसे लड़के सचिन पर आया दिल..पड़ोसन का फूटा गुस्सा..
Posted by : achhiduniya
23 July 2023
इन दिनों
टमाटर की महंगाई की चर्चा के साथ सचिन मीणा और पबजी से पनपी पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा
हैदर की सोशल मीडिया पर सीमा और सचिन की प्रेम
कहानी पर लाखों लोग कमेंट कर रहे हैं। कई लोग सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की
मांग कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है
जिसमें सचिन की पड़ोसन सीमा और सचिन के प्यार पर कुछ बोल रही है। पड़ोसन का दावा
है कि सीमा पाकिस्तान द्वारा भेजी गई एक एजेंट है और उसकी मांग है कि सीमा को वापस
पाकिस्तान भेज दिया जाए। वायरल हो रहे इस वीडियो में सचिन की पड़ोसन ने मीडिया को
बताया कि सीमा को पाकिस्तान वापस भेजना चाहिए। ऐसे तो
हमारी नई पीढ़ी बिल्कुल ही
खराब होती जाएगी। ऐसे ही चलता रहा तो फिर लड़कों को लगेगा कि हम तो पाकिस्तान से
बहु ले आएंगे। सचिन की पड़ोसन यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि क्या है सचिन में, लप्पू सा सचिन है। उसके मुंह से बोलने तो आता नहीं
है। बोलता है नहीं। झींगुर से उस लड़के से सीमा को प्यार हो गया? सीमा अपने आप को पांचवी पास बताती है,लेकिन
फर्राटेदार इंग्लिश बोल रही है और कंप्यूटर चला रही है।
जो लड़की 4-4 पासपोर्ट लेकर आई है, दुनिया भर के बॉर्डर क्रॉस कर के आई है। ऐसे में कोई
कैसे उस पर भरोसा कर लें। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे
हैं और सचिन की पड़ोसन को सही ठहरा रहे हैं। कई लोगों ने सचिन के पड़ोसन का साथ
देते हुए कहा कि हां सीमा को अपने देश पाकिस्तान वापस जाना चाहिए। भारत में लोग सीमा को ISI का एजेंट बता रहे हैं।
तो वहीं पाकिस्तान के लोग सीमा पर बदचलन होने का आरोप लगा रहे हैं।