- Back to Home »
- State News , Tours / Travels »
- महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे दर्दनाक हादसा,मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देगी शिंदे सरकार
महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे दर्दनाक हादसा,मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देगी शिंदे सरकार
Posted by : achhiduniya
01 July 2023
नागपुर से पुणे की तरफ जा रही विदर्भ ट्रेवल्स की
बस बुलढाणा के सिंदखेड़राजा के पास बस में आग लगी। प्राथमिक
जानकारी में यह सामने आया है कि बस में 33 लोग सवार थे। बस में
जब आग लगी, तब यात्री सो रहे थे। जब तक यात्री खतरे को भांप
पाते, तब तक आग बहुत बढ़ चुकी थी। इसी वजह से कई लोगों की
मौत बस में हो हुई। बस में आग रात डेढ़ बजे के करीब लगी। महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग
एक्सप्रेसवे पर 32 यात्रियों को ले जा
रही एक बस में आग लगने से अब तक 25 लोगों की
मौत हो गई और कई घायल हो गए। बुलढाणा के
डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में
भर्ती कराया गया
है। मुख्यमंत्री
एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये
मुआवजा देने की घोषणा की है। बस का ड्राइवर सुरक्षित है,उसने बताया कि टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित होकर
पलट गई। इसके बाद बस में आग लग गई। ऐसे में बहुत सारे लोगों को आग लगने के बाद बस
से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। बस
दुर्घटनाग्रस्त
होने से अनियंत्रित होने के बाद बस दरवाजे की तरफ
ही पलटी, इसलिए किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं
मिला। जो लोग बचे वो ड्राइवर की तरफ केबिन में थे,
वे शीशा
तोड़कर बाहर निकले।
इनमें से से भी 4 लोग जख्मी हैं। जिले के एसएसपी सुनील कडासने ने बुलढाणा बस आग में 25 की मौत की पुष्टि की है। बस में कुल 33 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 की मौत हुई है। इस आग की चपेट में आने से 8 लोग बच गए, इसमें
ड्राइवर भी शामिल है। ड्राइवर ने बताया कि बस का एक टायर फट जाने से वाहन एक खंभे
से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई।