- Back to Home »
- Politics , State News »
- जनता द्वारा निर्वाचित सरकारों को गिराने में माहिर BJP,सिंगापूर में रची गई है कर्नाटक कांग्रेस को गिराने की साजिश..
जनता द्वारा निर्वाचित सरकारों को गिराने में माहिर BJP,सिंगापूर में रची गई है कर्नाटक कांग्रेस को गिराने की साजिश..
Posted by : achhiduniya
25 July 2023
महाराष्ट्र की राजनीत में आए सियासी
उठापटक से कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दावा
किया की राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश बाहर रची जा रही है। डीके
शिवकुमार ने अपने इस बयान के कुछ घंटे बाद ही सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता
पार्टी के कुछ नेता दूसरे दल के नेताओं के साथ समझौते कर रहे हैं। ऐसी अफवाहें हैं
कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार गिराने के लिए सिंगापुर में बैठकें की गई हैं। शिवकुमार ने कहा,बीजेपी के कुछ नेता किसी अन्य दल
के नेताओं के साथ समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे यह जानकारी मिली है। वे
यहां या दिल्ली में बैठक नहीं कर सकते थे, इसलिए वहां के लिए टिकट बुकिंग
कराई जा रही है। दो
दुश्मनों के दोस्त बनने का इशारा देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और जनता दल
(सेक्युलर) ने हाथ मिला लिया है और कहा कि उन्हें राजनीतिक हथकंड़ों की जानकारी
है। उन्होंने कहा, आप जानते हैं कि हमें सभी पर नजर रखनी होगी। पत्रकारों से बातचीत
में उपमुख्यमंत्री ने था,हम भी देखेंगे। हमारे पास भी कुछ सूचना है। यह उनकी रणनीति है।
बेंगलुरु में कुछ करने के बजाय, वे यह सब बाहर ही कर रहे हैं। वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि
कर्नाटक सरकार को गिराने की क्या कोई साजिश रची जा रही है। राज्य के राजस्व मंत्री
कृष्णा बायरेगौड़ा ने शिवकुमार के दावे का समर्थन किया। राज्य के राजस्व मंत्री
ने कहा,बीजेपी ने कई निर्वाचित
सरकारें गिराई हैं। इस पृष्ठभूमि में हमें सावधान रहना होगा।
बीजेपी को अच्छे -बुरे का अहसास
नहीं है। उसने जो भी अलोकतांत्रिक गतिविधियां की हैं, वे सभी हमारे सामने हैं और
उपमुख्यमंत्री का भी यही मतलब रहा होगा। उनके पास जरूरी कोई और सूचना हो सकती है। राजस्व
मंत्री ने दावा किया कि बीजेपी देशभर में लोगों द्वारा निर्वाचित सरकारों को
गिराने में माहिर है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र में बीजेपी सत्ता का
दुरुपयोग कर रही है।