- Back to Home »
- Discussion »
- राहुल गांधी को सजा आरोपी बृजभूषण सिंह की मजा..बाला साहेब थोरात
Posted by : achhiduniya
12 July 2023
कांग्रेस नेता बाला साहेब थोरात ने कहा कि
देश की बेटियों का शोषण करने के आरोपी बृजभूषण सिंह को सुरक्षा और देश के लिए
संघर्ष करने वाले राहुल गांधी को सजा! ये कहां का न्याय है? जनता सब देख रही है और जनता से
अपील है कि अब वो आगे आए। पहले शिवसेना फिर एनसीपी को तोड़ा और अब कांग्रेस की
बारी है के सवाल पर थोरात ने कहा- जो होगा उसका सामना करेंगे, लेकिन लड़ते रहेंगे। राज्य
में मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी पर थोरात ने कहा कि खोखे और आश्वाशन देकर विधायकों
को साथ में लाया गया है।
मंत्री पद सीमित हैं तो वादा पूरा कैसे करेंगे ? झगड़ा तो विभागों को
लेकर भी चल रहा है। कांग्रेस पहले तीसरे नंबर की थी अब शिवसेना और एनसीपी के टूटने
के बाद अब एमवीए की सबसे बड़ी पार्टी हो गई है, लेकिन आपदा में अवसर का फायदा नहीं उठाने और अभी तक नेता विरोधी दल
पद पर नाम नहीं तय कर पाने के सवाल पर थोरात का कहना है कि हमारे ऊपर जिम्मेदारी
आती है तो पूरा करेंगे। नंबर कैसा और एनसीपी क्या कर रही है, ये सब देख दावा करेंगे।
.jpg)
.jpg)