- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- व्रक्षा रोपण कर किया वसुंधरा को बचाने का आग्रह
Posted by : achhiduniya
13 July 2023
प्रदूषण से प्रक्रती
को हो रहे नुकसान की भरपाई करना तो संभव नहीं किन्तु व्रक्षा रोपण कर वसुंधरा की
रक्षा तो कर ही सकते है। ऐसा ही संकल्प लेकर वर्षाऋतु के मौसम में समाज के प्रति
अपना कर्तव्य का निर्वहन करते हुए महाराष्ट्र नागपूर स्थित गिट्टीखदान के पास
शारदा माता चौक पर व्रक्षा रोपण कर वसुंधरा को बचाने का आग्रह वहाँ के नागरिकों व
दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान के समीप व्रक्षा रोपण कर किया,साथ ही जानवरों से
पेड़ की रक्षा के लिए उसे जालिनुमा पिंजरे से कवर कर सीमेटींग से मजबूत कर किया। इसमें
डायमंड सलून के संचालक भगवान शर्मा,रमेश यादव,देवपरी पिकअप सेंटर के संचालक सुशील
सभवानी,टेलर कार्तिक मरचटिवार,प्रकाश शेंडे,आकाश तिवारी,राजू तिवारी ने सहयोग
किया। उन्होंने सभी नागरिकों से अपने दुकान अथवा घर के बाहर खुली जगह पर व्रक्षा
रोपण कर प्रदूषण से प्रक्रती को हो रहे नुकसान से बचाने की प्रार्थना कर सभी से
समाज व प्रक्रती के प्रति अपने कर्तव्य के पालन का अनुरोध किया।