- Back to Home »
- Politics »
- राजा की तरह रहने वाले दिल्ली के दरबान बन गए..एनसीपी का अजित पवार पर कटाक्ष..
Posted by : achhiduniya
13 July 2023
एनसीपी
से अलग होकर शिवसेना शिंदे-बीजेपी गुट ज्वाइन करने वाले अजित पवार और शरद पवार गुट
के बीच तीखी नोकझोंक जारी है। अजित पवार दिल्ली जा रहे हैं और चर्चा है कि वे अमित
शाह से मुलाकात करने वाले हैं। ऐसे में अजित पवार के दिल्ली दौरे पर शरद पवार कैंप
ने तंज कसते हुए जितेंद्र आव्हाड ने अजित पवार पर तंज कसा और कहा कि जो राजा थे वे
अब दिल्ली दरबार में सूबेदार बन रहे हैं। आव्हाड ने आरोप लगाया कि ये लोग शिवाजी महाराज का
इतिहास भूल गए हैं। जब शिवाजी महाराज को दिल्ली बुलाया गया था
तब मिर्जा राजे
जयसिंह ने
कहा था कि आपको पूरी इज्जत मिलेगी, आप
मेरे साथ चलो। शिवाजी जब दिल्ली दरबार में पहुंचे तब उन्हे 5 हजार
की सेना के सूबेदार के साथ खड़ा किया गया। तब वो नहीं माने और दरबार छोड़कर बाहर
निकल आए थे। इतना तो सबको समझ होनी
चाहिए कि किसी बड़े राज्य का सूबेदार होने से बेहतर है किसी छोटे
राज्य का राजा होना। इनका काम है सरकार में पहिए बढ़ाने का और मुझे लगता है कि जल्द
ये पांच-छह पहियों की सरकार बन जाएगी।