- Back to Home »
- International News »
- सेना के वियाग्रा खर्च पर अमेरीकी संसद में छिड़ी बहस..
Posted by : achhiduniya
14 July 2023
अमेरिकन पार्लियामेंट में अमेरिकी सांसद समर ली ने
सवाल पूछा, एक साल में मिलिट्री वियाग्रा पर औसतन
कितना खर्च करती है? डायरेक्टर ऑफ डिफेंस
कॉन्ट्रैक्ट्स ने जवाब में कहा, सॉरी मेरे पास अभी
इसका कोई आंकड़ा नहीं है। समर ली ने खुद ही
जवाब देते हुए कहा करीब 41.6 मिलियन डॉलर। क्या आपको पता है कि इसमें मेरे
डिस्ट्रिक्ट में क्या कुछ हो सकता है। ली ने इस संवाद का
वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
अमेरिकी सांसद समर ली ने वियाग्रा पर भारी भरकम राशि खर्च होने का दावा
किया है। ली का कहना है कि 41.6 मिलियन धनराशि से
आमजन की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस राशि
से पिट्सबर्ग के कई पुलों की रिपेयरिंग भी की जा सकती है। सेना में वियाग्रा के
इस्तेमाल और उस पर हो रहे खर्च से जुड़े उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हो रहा है।
पेंसिल्वेनिया के 12th डिस्ट्रिक्ट को
रिप्रेजेंट करने वाली सांसद समर ली ने रक्षा विभाग के एक अधिकारी से सैन्य खर्च से
जुड़े सवाल पूछे, जिसकी जानकारी
उन्हें नहीं थी। इस पर सांसद समर ली ने नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने खुद ही अपने
सवाल का जवाब देते हुए न सिर्फ आंकड़े बताए, बल्कि यह भी कहा कि इतनी धनराशि से अमेरिका की कई समस्याओं का निदान किया
जा सकता है।