- Back to Home »
- State News »
- सरकारी स्कूल ले रहें मिड-डे मील के नाम पर बच्चों की जान..
Posted by : achhiduniya
15 July 2023
एक तरफ
सरकारी स्कूलों मे जहां शिक्षा के गिरते स्तर पर सवालिया निशान लगते आ रहें
है,वहीं स्कूल के बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील के खाने में कीड़े निकलना मानो
आम बात हो गई है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के
एक सरकारी स्कूल के मिड-डे मील में शनिवार को कुछ बच्चों ने अभी खाना शुरू ही किया
था कि उनको आलू-राजमा की सब्जी में कीड़े दिख गए। बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया, तो गांव के
लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने स्कूल का विरोध करना शुरू कर दिया। इसी बीच जिन कुछ
बच्चों ने खाना खा लिया था, उनमें से कुछ की तबीयत बिगड़ने लगी। मौके पर पहुंची
पुलिस ने गांववालों को समझा-बुझाकर शांत कराया। गोरखपुर के कंपोजिट
पूर्व माध्यमिक
विद्यालय सरया गुलरिया का है। बताया जा रहा है कि नगर क्षेत्र और चरगवां क्षेत्र
के माध्यमिक विद्यालय में भोजन पहुंचाने का काम अक्षय पात्र फाउंडेशन करता है।
शनिवार को यह फाउंडेशन गुलरिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरया में भोजन लेकर
पहुंचा। जैसे ही बच्चों ने खाना शुरू किया, उनकी हालत
बिगड़ने लगी। तभी खाने का कंटेनर चेक किया गया तो उसमें मरे हुए कीड़े मिले। जब
मामले ने तूल पकड़ा, तो मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और स्थानीय पुलिस भी
पहुंची। सहायक अध्यापिका संतोष मिश्रा ने बताया कि बच्चों की तबीयत खराब होने के
बाद कंटेनर चेक किया गया, तो उसमें कीड़े मिले।

.jpg)
.jpg)