- Back to Home »
- Politics »
- अभिषेक बच्चन होंगे सपा के प्रयागराज से लोकसभा उम्मीदवार..?
Posted by : achhiduniya
16 July 2023
अभिनेता
अभिषेक बच्चन समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर के बतौर
राजनेता नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसी के साथ कहा गया कि अभिषेक को
पार्टी में शामिल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है और वो प्रयागराज से
चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश यादव की पहली पसंद हो सकते हैं। इसी सिलसिले में
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनूप संडा समाजवादी पार्टी की ओर से साफ कर दिया गया है कि इन दावों में कोई
सच्चाई नहीं और अभिषेक बच्चन न तो समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं और न ही
प्रयागराज से उनके चुनाव लड़ने के दावों में कोई सच्चाई है। ये बस राजनीतिक
गलियारों की चर्चा है। इसमें कोई दम नहीं है। पार्टी का इस बारे में
फिलहाल कोई
विचार नहीं है। ऐसे में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की ओर से इन अटकलों को
नकार कर मजह अफवाह बता दिया गया है। वहीं साल 2013 में अभिषेक बच्चन ने
राजतीनि में आने के सवाल पर साफ कहा था, मेरे पेरेंट्स राजनीति में हैं लेकिन मैं खुद को
राजनीति में नहीं देखता हूं। मैं स्क्रीन पर नेता का किरदार निभा सकता हूं लेकिन
असल जिंदगी में नहीं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)