- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- महंगे टमाटर के वार से बचाएगी सरकार..80/-90/- किलो बेचने पर कर रही विचार..
Posted by : achhiduniya
16 July 2023
पिछले एक महीने में टमाटर की खुदरा कीमतों
तेजी से बढ़ी हैं। देशभर के खुदरा बाजार में टमाटर फिलहाल 150 से 300 रुपए किलो तक बिक
रहे हैं। ऐसे में सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए प्रमुख उपभोक्ता
केंद्रों पर किफायती दरों पर टमाटर बेचने के इरादे से फैसला किया है। खाद्य
मंत्रालय के उपभोक्ता मामलों के विभाग ने टमाटर के बढ़ते खुदरा कीमत पर अंकुश
लगाने के लिए पहले टमाटर को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर
पर बेचने का फैसला किया। सरकार के इस हस्तक्षेप के कारण टमाटर की
थोक कीमतों में
कमी आई है। अब सरकार ने देश में 500 से अधिक
पॉइंटों का पुनः मूल्यांकन किया। जिसके बाद स्थिति को देखते हुए सरकार ने आज यानी
रविवार 16 जुलाई, 2023 से टमाटर को अस्सी (80) रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया है। दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई
पॉइंट्स पर NAFED और NCCF के
माध्यम से बिक्री आज से शुरू हो गई है। ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के
आधार पर कल से इसे और अधिक शहरों में विस्तारित किया जाएगा।