- Back to Home »
- Politics , Suggestion / Opinion »
- ये फ्रॉड इंडिया को ऑब्जेक्ट कर रहे हैं,विपक्षी गठबंधन के INDIA पर कई दलों को आपत्ति कही यह बात..
Posted by : achhiduniya
19 July 2023
बेंगलुरु में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल
(यूनाइटेड) की तरफ से विपक्षी दलों के महागठबंधन का नाम ट्वीट किया गया। जिसमें
बताया गया कि विपक्षी एकता का नया नाम "INDIA" रखा गया है।
जिसका पूरा मतलब इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस है। इसके साथ ही तमाम
नेताओं की तस्वीरों वाला एक कार्ड भी शेयर किया गया था। दूसरी ओर विपक्षी दलों के
गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर
बनी हुई है। इसके मद्देनजर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर
से
इंडिया हटाकर भारत कर दिया और ट्वीट करते हुए लिखा कि अंग्रेजों ने हमारे देश का
नाम इंडिया रखा। हमें खुद को औपनिवेशिक विरासत से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए।
हमारे पूर्वजों ने भारत के लिए लड़ाई लड़ी और हम भारत के लिए काम करना जारी रखेंगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के इस बयान के बाद विपक्ष भी चुप बैठने को
तैयार नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसके जवाब में ट्वीट करते
हुए लिखा- ये फ्रॉड इंडिया को ऑब्जेक्ट कर रहे हैं।