- Back to Home »
- Politics , State News »
- पवार के समर्थक पटेल शिंदे-फडणवीस सरकर के शकुनि बन महाराष्ट्र में सियासी महाभारत न खड़ा कर दे..
Posted by : achhiduniya
28 July 2023
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
ने शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में अजित पवार को ईमानदारी से काम
करने वाला नेता बताया है। उन्होंने कहा कि जब महाविकास अघाड़ी सरकार थी तो
उन्होंने अपनी जिम्मेदारी वाले विभाग बेहतर तरीके से संभाले थे। वहीं,शरद पवार का रुख भी भतीजे के लिए नरम हुआ है। एनसीपी में बगावत के बाद अजित पवार की चाचा से
तीन बार मुलाकात हुई है, जिसके बाद उनके सुर भी नरम पड़े हैं। प्रफुल्ल
पटेल के बयान से सियासत गरमा गई है। उन्होंने कहा,काम करने
वालों को मौका जरूर मिलता है। आज नहीं तो कल या फिर किसी और दिन,कई लोगों को मौका
मिला है। अजित दादा को भी मौका
जरूर मिलेगा, आज नहीं तो कल या फिर भविष्य में। हम उस
दिशा में काम कर रहे हैं। अजित पवार के
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन में शामिल होने के बाद से ही उनके सीएम बनने की चर्चाएं हैं।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस साफ कर चुके हैं कि सीएम पद
पर एकनाथ शिंदे ही बने रहेंगे, तो वहीं प्रफुल्ल पटेल का कहना है कि आज नहीं तो कल अजित सीएम जरूर बनेंगे।
इस हफ्ते की
शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि
बीजेपी हाईकमान 10 अगस्त को अजित पवार के नाम की
मुख्यमंत्री के तौर पर घोषणा कर सकता है क्योंकि वे 2024 का लोकसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के साथ नहीं
लड़ना चाहते। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने चव्हाण के दावे को खारिज करते हुए
कहा कि शिंदे ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे और राज्य में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।
वहीं, सीएम शिंदे ने भी कहा कि अजित के गठबंधन में
आने से उन्हें कोई खतरा नहीं है।