- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- हमेशा हां कहकर कैदी ना बने ना बोलना भी सीखें..जाने कैसे..?
Posted by : achhiduniya
01 July 2023
कई बार
किसी के किसी भी काम को हां बोलकर अपने आपको फंसा हुआ कैदी या गुलाम समझना बड़ा ही दुखदाई
होता है। कई लोग इससे निकलने की कोशिश करते है,लेकिन संबंध विछेदन के डर से ना नहीं
कहा पाते कई
लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर वो ना क्यों नहीं बोल पाते, इसे हम दो तरह से समझते हैं, पहला निजी जीवन में और
दूसरा प्रोफेशनल लाइफ में एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जो लोग अक्सर ना बोलने से कतराते हैं, वे दरअसल डरते हैं। उन्हें
डर रहता है कि अगर हमने किसी को ना कहा, तो सामने वाला बुरा
मान जाएगा। हम उसकी नाराजगी के बारे
में सोच खुद परेशान होने लगते हैं और यही सब सोचकर खुद का मन और इच्छा मारकर सामने
वाले को हां बोल देते हैं। दूसरी है हमारी प्रोफेशनल लाइफ, एक्सपर्ट्स के मुताबिक ना नहीं बोल पाने वाले लोग यहां
भी डर की वजह से चुप रहते हैं। उन्हें डर होता है कि अगर हम किसी को किसी काम के
लिए ना बोल दें और भविष्य में उसी के साथ
काम करने का मौका आया, तो इससे उनके निजी रिश्ते कड़वे हो जाएंगे। इससे उसे काम में परेशानी पेश आएगी। दोनों ही मामलों में हमें ये बात समझनी होगी कि, चाहे निजी जीवन हो या फिर
प्रोफेशनल लाइफ,
जो ना बोल पाता है, जिंदगी में आगे वही सफल हो पाता है, क्योंकि वो खुद का वक्त खुद
तय करता है।