- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- लाखो रुपए के विदेशी चश्मे और लाखो का पेन इस्तेमाल करते है प्रधान सेवक पीएम मोदी...
Posted by : achhiduniya
13 July 2023
प्रधानमंत्री
मोदी के कपड़े अहमदाबाद की टेक्सटाइल कंपनी जेड ब्लू से आते हैं। ये उनके लिए
ज्यादातर उनकी पसंद के कुर्ते पजामे बनाते हैं। कपड़ों के हिसाब से कीमत अलग-अलग
होती है। ऑनलाइन अगर इस वेबसाइट पर आप जाते हैं तो यहां आपको मोदी कुर्ता एंड
जैकेट के नाम से अलग एक केटेगरी मिलती है। जिसमें कई हज़ारों रुपये के कुर्ते
पजामे और जैकेट हैं। प्रधानमंत्री की पहनावा आम नहीं होता उनके कोट पेंट काफी
चर्चा में रहते हैं। पीएम का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ सूट भी
काफी चर्चा में आया
था जिसके बाद इसे 4.31 करोड़ रुपये में निलाम किया गया और इन पैसों का इस्तेमाल स्वच्छ भारत
योजना के लिए किया गया। वैसे आपको बता दें कि इस सूट का कपड़ा जाने माने ब्रांड
हॉलैंड एंड शेरी ऑफ शेवली रो का बताया गया जिसकी कीमत 1000 से 1500 पाउंड प्रति मीटर है। मोदी की जेब में रखा पेन भी कोई आम पेन नहीं है
इसकी कीमत भी लाखों रुपय की बतायी जा रही है। उन्हें फाउंटेन पेन जमा करने का शौक
है। इस वजह से उनके कई परिचित उन्हें कई बार तोहफे में ये कीमती पेन भी गिफ्ट करते
हैं। मोंट ब्लैंक कंपनी का जो पेन पीएम मोदी इस्तेमाल करते हैं उसकी कीमत 1.30 लाख रूपए है।
मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम
मोदी को चश्मे पहनने का बहुत शौक है,लेकिन उनके ये चश्मे देसी नहीं बल्कि विदेशी हैं। बुल्गारी या मेबैक ब्रांड
का चश्मा उनका फेवरेट हैं। कीमत की बात करें तो उनके पास जो मे बैक ब्रांड के
सनग्लासेस हैं उसकी कीमत 1.5 लाख रुपये
बतायी जा रही है और इस तरह
के कई ब्रांडेड चश्मों में उन्हें कई बार देखा जा चुका है।