- Back to Home »
- Crime / Sex »
- नाबालिग से निकाह फिर पति-ननदेऊ व जेठ ने किया सामूहिक दुष्कर्म..
Posted by : achhiduniya
23 July 2023
मीडिया
रिपोर्ट के अनुसार
नाबालिग 17 वर्षीय युवती का निकाह पिछले महीने 11 जून को छज्जू का बास
खिलौरा निवासी मुकीम पुत्र ईशू खान से सम्पन्न हुआ। निकाह बाद ससुराल पहुंची
विवाहिता के कमरे में बैठी तीन महिलाएं बाहर चली गई। तो ससुर ईशू खान कमरे में आया
और उसके कंधे पर हाथ रख बेनकाब करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा। विवाहिता ने परिचय पूछा तो वह बाहर चला गया। कुछ
देर बाद विवाहिता का ननदेउ सलीम खान पुत्र रत्ती मेव निवासी नाडका, जेठ मुफीद पुत्र ईशू एवं पति मुकीम कमरे में आया
और तीनों ने मिलकर उसके
साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दूसरे दिन भी यही क्रम चलता रहा जिससे वह बेहोश हो गई।
रिपोर्ट में बताया कि पीहर वालों ने हालत
खराब देखी तो ससुराल वालों ने ऊपर का असर बताया। जिसके बाद उसके पीहर पक्ष वाले
बाहरी इलाज कराते रहे,लेकिन जब ठीक नहीं हुई तो राजकीय अस्पताल अलवर में भर्ती
कराया गया।
जहां अपने साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म की जानकारी परिवार को दी। पुलिस ने
सामूहिक दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ससुराल
में पहली ही रात उसके साथ जेठ, ननदेउ व स्वयं पति ने सहयोग करते हुए सामुहिक दुष्कर्म किया। समाज और
इंसानियत को झकझोरने वाला यह आरोप लगाते हुए उपखंड क्षेत्र की एक नाबालिग विवाहिता
ने अपने पिता के साथ रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।