- Back to Home »
- Politics »
- कटप्पा प्रफुल पटेल ने बाहुबली शरद पवार की पीठ में मारी तलवार..महाराष्ट्र में छिड़ा पोस्टर वार
Posted by : achhiduniya
06 July 2023
मुंबई में एनसीपी की
दो बड़ी बैठकों के बाद, जहां विधायकों ने अपने खेमों का समर्थन किया, आज शरद पवार अपने अगले कदम के तौर पर दिल्ली में पार्टी की कार्य
समिति की बैठक कर रहे हैं। शरद पवार के भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाले
प्रतिद्वंद्वी खेमे ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के लिए चुनाव आयोग से संपर्क
किया है और दावा किया है कि पार्टी के अधिकांश विधायक उनके समर्थन में हैं। इधर
शरद पवार खेमे ने चुनाव आयोग से प्रतिद्वंद्वी खेमे के आवेदन पर आगे नहीं बढ़ने के
लिए कहा है। शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास के बाहर लगाए गए पोस्टरों में फिल्म
बाहुबली का कटप्पा बताया। पोस्टर में लिखा,पूरा देश अपनों के बीच
छिपे गद्दारों को देख
रहा है। जनता ऐसे धोखेबाज लोगों को माफ नहीं करेगी। एनसीपी
की छात्र शाखा द्वारा लगाए गए पोस्टर में किसी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन हैशटैग के साथ अजित पवार को गद्दार बताया गया है। इस पोस्टर में शरद पवार की पीठ पर प्रफुल्ल पट्टेल को
तलवार से हमला करते हुए दिखाया गया है। यह तस्वीर फिल्म बाहुबली के पोस्टर से ली
गई है जिसमें कटप्पा मामा बाहुबली की पीठ में तलवार मारता है।
बता दें कि अजित पवार द्वारा खुद को एनसीपी का
राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है। ऐसे में गुरुवार को शरद पवार दिल्ली में
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने वाले हैं। यह बैठक 3 बजे शुरू होगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए शरद पवार और उनकी बेटी
सुप्रिया सुले दोनों निकल चुके हैं। इस बैठक में जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले,
शरद पवार समेत एनसीपी के कई अन्य नेता मौजूद
रहेंगे। एनसीपी की फूट अब पार्टी अधिकार तक पहुंच आई है। चाचा-भतीजे दोनों द्वारा
यह दावा किया जा रहा है कि उनके पास ज्यादा विधायकों का समर्थन है। अजित पवार ने
कहा कि उनके चाचा अब 83 साल के हैं और उन्हें पीछे हटना चाहिए। इस पर
उनकी बहन और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा कि अगर रतन टाटा और अमिताभ
बच्चन काम करना जारी रख सकते हैं, तो वरिष्ठ राजनेता
को अपनी पार्टी का नेतृत्व करने से कौन रोक सकता है।