- Back to Home »
- Politics , State News »
- सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र शिंदे सरकार में शामिल करने की तैयारी में अजित पवार..सूत्र
Posted by : achhiduniya
16 July 2023
महाराष्ट्र
में उठे राजनैतिक बवंडर के बीच शिंदे सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार में एनसीपी बागी
नेता अजित पवार को उप-मुख्य मंत्री व अन्य नेताओ को मंत्रीपद से नवाजा वही अब चर्चा
जोरों पर है की अजित पवार अपने चाचा यानि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को भी मंत्रिमंडल
में शामिल करने की कोशिश कर रहें है जिससे शरद पवार की नाराजगी को ड्यू किया जा सके। सूत्रों की मानें तो नाराज चल रहे शरद पवार को
मनाने की कोशिश अजित पवार और उनके साथी मंत्री व विधायक कर रहे हैं। सूत्रों का
कहना है कि अगर शरद पवार मान जाते हैं तो केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में
सुप्रिया सुले का मंत्री बनने का रास्ता साफ हो सकता है। अजित पवार गुट के मंत्री
शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं। इन लोगों में बी चव्हाण, छगन भुजबल, अदिती तटकरे, हसन मुश्रीफ, वाय बी चव्हाण शामिल हैं। आज सुबह अजित पवार के सरकारी आवास देवगिरी
बंगले पर एनसीपी के सभी
मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक
में तय किया गया कि मानसून सत्र शुरू होने के पहले शरद पवार का आशीर्वाद लेंगे।
सत्र के दौरान शरद कैंप के विधायकों पर निजी हमले नहीं करने का फैसला भी इस बैठक
में लिया गया है। इस मीटिंग का रिजल्ट अभी आना बाकी है। इस
मामले पर जयंत पाटिल का कहना है कि मुझे सुप्रिया सुले का फोन आया है।
उन्होंने मुझे
वाईबी चाव्हाण सेंटर जल्द से जल्द पहुंचने को कहा है। मुझे नहीं पता कि अजित पवार
और अन्य विधायक यहां क्या करने आए हैं। जब जयंत
पाटिल को सुप्रिया सुले ने फोन किया तब वो संयुक्त विपक्ष की बैठक में थे। फोन आते ही वो तुरंत वायबी चव्हाण हॉल के लिए
रवाना हो गए।