- Back to Home »
- Politics , State News , Suggestion / Opinion »
- शिंदे का एंटीडॉट ढूंढ लिया भाजपा ने,.. महाराष्ट्र सियासी उठापठक पर मनसे प्रमुख ने दी प्रतिक्रिया..
Posted by : achhiduniya
03 July 2023
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना [मनसे] चीफ राज ठाकरे ने मुंबई स्थित अपने आवास पर प्रेस
कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, देखिए एक बात
समझने लायक है कि शरद पवार भले ही ये क्यों न बोलते हों कि उनका इस घटना से कोई
संबंध नहीं है। चाहे वो दिलीप वलसे पाटिल हो या प्रफुल्ल पटेल या छग्गन भुजबल हो
ये लोग ऐसे ही नहीं जाएंगे पार्टी से। कल को सुप्रिया सुले केंद्र में मंत्री बन
जाएंगी तो भी मुझे आश्चर्य नहीं होगा। इन सभी चीजों की शुरुआत सुबह की शपथ विधि से
हुई, फिर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की पार्टी हुई।
इसीलिए दुश्मन कौन दोस्त कौन? महाराष्ट्र
में तो कुछ बचा ही नहीं है। राज ठाकरे ने इससे पहले एक ट्वीट के जरिए यह दावा किया
था कि शरद पवार उद्धव ठाकरे के बोझ को हटाना चाहते थे, आज उसका पहला अंक था। पवार की पहली टीम
सत्ता के लिए निकल गई, जितना जल्दी
होगा, दूसरी टीम सत्ता में शामिल होगी। राज
ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र बीजेपी एकनाथ शिंदे को दिए गए
महत्व से खुश नहीं है और इसका एक एंटीडॉट ढूंढ लिया गया है। ऐसे में आज जो देश के
सामने खड़ा है वह महाराष्ट्र की राजनीति का कीचड़ है। राज ठाकरे ने कहा कि जिस
प्रदेश की राजनीति ने देश को ज्ञान दिया, वह इतना नीचे
चला गया है, यह सोचकर कि महाराष्ट्र का क्या होगा, मेरा दिल टूट जाता है।