- Back to Home »
- International News »
- कंगाल पाकिस्तान ने खाड़ी देशों के आगे निवेश के लिए टेके घुटने..
Posted by : achhiduniya
31 July 2023
पाकिस्तान को वित्तीय संकट से निकालने के लिए नवगठित विशेष निवेश सुविधा परिषद आर्थिक
विकास को तेज करने के अभियान की अगुवाई कर रही है। यह परिषद एक मिलाजुला
नागरिक-सैन्य मंच है। पाकिस्तान ने खाड़ी के चार देशों के आगे देश में निवेश
करने के लिए सैद्धांतिक रूप से अरबों डॉलर की 28 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। कर्ज और आयात पर
निर्भरता कम करने के लिए पाकिस्तान खाड़ी देशों को निवेश के लिए इन परियोजनाओं की
पेशकश करेगा। स्वीकृत परियोजनाओं की सूची से पता
चलता है कि
यदि सभी योजनाओं को कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन आदि देशों द्वारा ले
लिया जाता है, तो SIFC में निवेश चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत 28 अरब डॉलर के निवेश से अधिक रह सकता है। स्वीकृत योजनाएं खाद्य, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, खान और खनिज, पेट्रोलियम और बिजली
क्षेत्रों से संबंधित हैं। इनमें पशु फार्म 10 अरब डॉलर की सऊदी अरामको रिफाइनरी चगाई में तांबे और सोने की खोज और थार कोयला रेल संपर्क योजना भी शामिल है। CPEC 2013 से पूरे पाकिस्तान में निर्माणाधीन बुनियादी ढांचा और
अन्य परियोजनाओं का एक मंच है।
SIFC के कामकाज को कानूनी सुरक्षा देने के लिए संसद ने
पहले ही पाकिस्तान सेना अधिनियम और निवेश बोर्ड [BOI] अध्यादेश में कई संशोधनों को मंजूरी दे दी है। कार्यवाहक
सरकार के कार्यकाल के दौरान इन योजनाओं पर काम की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए
चुनाव अधिनियम में संशोधन भी पेश किया गया है। ये कानून शुरुआत में स्वीकृत अरबों
डॉलर की निवेश परियोजनाओं में तेजी लाएंगे। इसमें निर्णय लेने वालों को विभिन्न
भ्रष्टाचार रोधक निकायों से किसी भी तरह की जांच की छूट भी होगी।