- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- मै किसी वैश्या जैसी,हमबिस्तर,हलाला,तीन तलाक का दंश घेल चुकी महजबीं बानो उर्फ मीना कुमारी की बायोग्राफी का खुलासा
मै किसी वैश्या जैसी,हमबिस्तर,हलाला,तीन तलाक का दंश घेल चुकी महजबीं बानो उर्फ मीना कुमारी की बायोग्राफी का खुलासा
Posted by : achhiduniya
20 July 2023
70
के दशक की बॉलीवुड के पर्दे पर खूबसूरती और अदाकारी से राज करने वाली मीना कुमारी की असल जिंदगी कितनी दर्द भारी थी जिसका जिक्र उनकी बायोग्राफी से पता चलता है जब एक बार मीना कुमारी ने
खुद की तुलना एक वैश्या से कर डाली थी। एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में वो जख़्म झेले
जो उन्हें कम उम्र में ही मौत के मुंह तक ले गए। मीना कुमारी का असली नाम महजबीं
बानो था। उनका जन्म 1 अगस्त 1932 को
मुंबई (तब बम्बई) में हुआ था। मीना कुमारी के पिता मास्टर अली बख्श पाकिस्तान से
भारत शिफ्ट हुए थे। मीना कुमारी का असली
नाम महजबीन बानो था। उनकी पहली फिल्म 'लेदर
फेस' के बाद, विजय भट्ट ने उनका
नाम बदल दिया और
उन्हें चुनने के लिए तीन नाम प्रस्तावित किए- प्रभा, कमला और मीना। अंततः वह 'मीना कुमारी' बन गईं, हालाँकि उनका उपनाम मंजू था। मीना कुमारी का ये किस्सा बेहद मशहूर है। कहा जाता
है एक बार गुस्से में मीना कुमारी के शौहर कमाल अमरोही ने तलाक-तलाक-तलाक कह दिया
था। जिसके बाद कमला अमरोही से मीना कुमारी
का तलाक हो गया था,लेकिन बाद में जब कमाल अमरोही को अपनी गलती का एहसास हुआ तो वो
मीना कुमारी के पास फिर लौटे, मीना कुमारी भी कमाल अमरोही से दोबारा शादी करना
चाहती थीं,लेकिन अब ये तभी मुमकिन था जब मीना कुमारी हलाला से
गुजरतीं। मीना कुमारी के हलाला के लिए कमाल अमरोही ने जीनत अमान के पिता अमान उल्लाह
खां को चुना जिनके साथ एक्ट्रेस का निकाह हुआ।
उसके बाद मीना कुमारी को अमान उल्लाह खां के साथ हमबिस्तर होना पड़ा तब जकर हलाला मुकम्मल माना गया। उसके बाद अमान उल्लाह खां ने मीना कुमारी को तलाक दिया और फिर कमाल अमरोही और मीना कुमारी की शादी हुई। हलाला की तकलीफ मीना कुमारी को जिंदगी भर कचोटती रही। इस किस्से का जिक्र मीना कुमारी की बायोग्राफी में किया गया है जिसमें लिखा है। ये कौन सी जिंदगी है कि मज़हब के नाम पर मुझे अपना जिस्म सौंपना पड़ा। अगर ऐसा मेरे साथ हुआ तो मुझमें और वैश्या में क्या फर्क है। व्यक्तिगत जिंदगी से परेशान मीना कुमारी को बाद में शराब की लत लई और उनका लिवर खराब हो गया जिसके बाद 1972 में महज 38 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)