- Back to Home »
- Politics »
- हिंसा और महिलाओं के लूट के सौदागर बन गए हैं..मणिपुर घटना पर केंद्र की मोदी सरकार पर भड़की PB-CM ममता बनर्जी
हिंसा और महिलाओं के लूट के सौदागर बन गए हैं..मणिपुर घटना पर केंद्र की मोदी सरकार पर भड़की PB-CM ममता बनर्जी
Posted by : achhiduniya
20 July 2023
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने
छत्तीसगढ़ और राजसथान सहित अन्य राज्यों का जिक्र कर देश को तोड़ा है। सीएम बनर्जी ने कहा,पीएम मोदी ने मणिपुर पर बात नहीं की,उन्होंने मणिपुर के साथ पश्चिम
बंगाल,
छत्तीसगढ़ और राजस्थान को जोड़ा,लेकिन देश को तोड़ा। ऐसे नहीं होता। खराब
चीज खराब ही होती है। हम पर हमला करने के लिए किसी बात को दबाया जाए यह सही नहीं
है। आज ये लोग हिंसा और महिलाओं के लूट के सौदागर बन गए हैं। बनर्जी ने आगे कहा कि
हमारे देश की माताएं और बहनें विलाप कर रही हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,
उन्होंने कहा कि वो मणिपुर का दौरा करने
के संबंध में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात कर रही हैं। गौरतलब है की पीएम मोदी ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से मीडिया से कहा,घटना चाहे राजस्थान की,छत्तीसगढ़ की, चाहे मणिपुर की हो इस देश में हिंदुस्तान
के किसी भी कोने में किसी भी राज्य सरकार को राजनीतिक वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून
व्यवस्था को महत्व देना चाहिए और नारी के सम्मान की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना
चाहता हूं कि किसी भी गुनाहगार को बख्शा नहीं जाएगा।
कानून अपनी पूरी शक्ति से और
पूरी सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है, इसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है। दरअसल मणिपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ। इसमें
पुरुषों का एक समूह दो महिलाओं को निवस्त्र परेड करा रहा है। चार मई के इस वीडियो
में दिख रहा है कि कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे
हैं। मणिपुर पुलिस के मुताबिक, घटना चार मई को कांगपोकपी जिले में हुई है। इस मामले में मुख्य आरोपी
को गिरफ्तार कर लिया गया है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)