- Back to Home »
- International News »
- चीन से राजनैतिक व गैर राजनैतिक वार्ता करने को तैयार है दलाई लामा..
Posted by : achhiduniya
08 July 2023
दिल्ली
और लद्दाख की यात्रा पर रवाना होने से पहले तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा हिमाचल
के कांगड़ा एयरपोर्ट पर मीडियकर्मियों से बात कर दलाई लामा ने कहा- चीन
बदल रहा है और उसे अब यह अहसास हो चुका है कि तिब्बत के लोग बहुत शक्तिशाली हैं। उन्होंने
कहा, तिब्बत
की समस्या से निपटने के लिए चीन मुझसे संपर्क करना चाहते हैं और मैं भी बिल्कुल
तैयार हूं। एक सवाल के जवाब में दलाई लामा ने कहा, मैं
चीन के साथ बातचीत के लिए हमेशा तैयार हूं और वर्षों पहले यह स्पष्ट कर चुका हूं
कि हम
पूर्ण आजादी नहीं मांग रहे हैं। हम चीन गणराज्य का हिस्सा रहेंगे। दलाई लामा ने कहा-मैं तिब्बत में पैदा
हुआ था और मेरा नाम दलाई लामा है, लेकिन तिब्बत के हित के लिए काम करने
के अलावा, मैं
सभी संवेदनशील प्राणियों के कल्याण के लिए काम कर रहा हूं। मैंने उम्मीद खोए बिना
जो कुछ भी कर सकता था वह किया है। दलाई लामा ने कहा कि तिब्बत की संस्कृति पूरी
दुनिया के लिए फायदेमंद है। दलाई लामा ने कहा है कि चीन तिब्बत की समस्या से
निपटने के लिए उनसे संपर्क करना चाहता है और वो भी इसके बिल्कुल तैयार हैं। यह
बातचीत चाहे आधिकारिक तौर पर हो या फिर अनाधिकारिक तौर पर, हर स्थिति में वे इसके लिए तैयार हैं।