- Back to Home »
- Discussion , Politics »
- क्यों दे रही सोनिया गांधी विपक्षी दलों को DIPLOMATIK – DINER का निमंत्रण ..
Posted by : achhiduniya
12 July 2023
![]() |
[प्रतीकात्मक चित्र] |
और विपक्षी एकता को और मजबूत करने की दिशा में प्रयास के तौर
पर देखा जा रहा है। बता दें कि बिहार की राजधानी में पटना में हुई विपक्षी दलों की
पहली बैठक में 15 पार्टियों ने हिस्सा लिया था। सूत्रों के अनुसार विपक्षी दलों की दूसरी
बैठक में आठ नई पार्टी भी शामिल हो सकती है। दूसरी बैठक में जो पार्टियां शामिल
होने वाली हैं उनमें खास तौर पर
एमडीएमके, केडीमके, विसीआर, आरएसपी,एआईएफबी, आईयूएमएल,केरला
कॉंग्रेस [जोसफ], और कॉंग्रेस [मणि]
मुख्य रूप से शामिल हैं।