- Back to Home »
- Politics »
- देश बचाने के लिए एकजुट हुए हैं..DL-CM केजरीवाल
Posted by : achhiduniya
18 July 2023
विपक्षी दलों की बैठक खत्म होने के बाद विपक्षी दलों की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस रखी गई। प्रेस
कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा
सीएम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले नौ सालों में हर क्षेत्र को
बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पीएम
नरेन्द्र मोदी के पास मौका था लेकिन नौ सालों में उन्होंने हर क्षेत्र को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं
छोड़ी। उन्होंने सब कुछ बेच दिया। आज देश में हर आदमी दुखी है। 26 पार्टियां
अपने लिए नहीं देश के लिए एकजुट हुए हैं। हम देश को बचाने आए हैं, जिस तरह से पूरे देश में नफरत फैलाई जा रही है उसे बचाना है। एक नए भारत का सपना लेकर हम सब लोग इकट्ठा हुए हैं,जिसमें हर युवा को रोजगार, हर गरीब बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, हर व्यक्ति को अच्छा इलाज मिलना चाहिए। ये सपना लेकर हम सब इकट्ठा हुए है। एक ऐसा भारत होगा जहां सुख शांति प्यार मोहब्बत होगा और देश तरक्की करेगा, न की देश के संसाधन कुछ चंद लोगों के लिए लुटाया जाएगा। आज बहुत अच्छी चर्चा हुई।