Posted by : achhiduniya 18 July 2023

कांग्रेस के कदावर नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य  दिग्विजय सिंह ने कहा है कि बीजेपी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। अपने जबलपुर प्रवास के दौरान दिग्विजय सिंह नर्मदा पूजन करने के साथ कांवड़ यात्रा में भी शामिल हुए, जिस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी के सबसे बड़े नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ भोपाल में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की जोर-शोर से गारंटी देते हैं। वहीं अगले तीन दिन के अंदर ही उसी पार्टी (NCP) के नेताओं को महाराष्ट्र सरकार में उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों के ताज पहना रहे हैं। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीति के 
नाम पर मजाक हो रहा है। कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी का पितृ संगठन कहे जाने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक शुरू से अनुसूचित जन जाति और अनुसूचित जाति के खिलाफ रहा है। समय-समय पर इसकी पोल खुलती रही है। यह वही आरएसएस है जिसने सदैव संविधान की अवेहलना की है। इसने सालों तक तिरंगा अपने मुख्यालय में नहीं फहराया था। इसी तरह समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लिए बीजेपी में किसी प्रकार की कोई जगह नहीं है। दिग्विजय ने शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि अभी हाल में सीधी में जिस तरह बीजेपी नेता ने हमारे वनवासी भाई पर पेशाब कर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया है,उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। 

इसके अलावा, प्रदेश में कई स्थानों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति से आने वाले भाइयों और बहनों के साथ बीजेपी के नेता अत्याचार कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने पटवारी परीक्षा को लेकर मचे घमासान पर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में हमेशा से ही युवाओं को विभिन्न प्रकार की परीक्षा के नाम पर ठगने का काम किया गया है। ऑनलाइन एग्जाम के नाम पर युवाओं को छला जा रहा है। एक ही तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इसकी आड़ में भ्रष्टाचार का खेल हो रहा है। परिणाम आने पर जिसे 100 नंबर मिले हैं, उसके 50 दिए जाते हैं। वहीं, जिसे इससे भी कम नंबर मिलते हैं, उनको 100 मार्क्स देकर पास कर दिया जाता है।

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि इसमें बीजेपी नेताओं और इनके दलालों के माध्यम से युवाओं से पैसे लिए जाते हैं। ऐसा कांग्रेस के समय में नहीं था। इसी तरह की परीक्षाएं कांग्रेस के कार्यकाल में पूरी तरह निःशुल्क होती थीं, लेकिन बीजेपी ने इसकी आड़ में पैसा कमाने का धंधा चला रखा है।

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

Translate

Business Advertise T.B

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

@ FPIs ने दिसंबर में बाजार से निकाले ₹17,955 करोड़, इस साल अब तक ₹1.6 लाख करोड़ की हो चुकी है।@ चारा घोटाले के आरोपियों की संपत्ति में खोला जाएगा स्कूल, सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान।@ दुबे सरनेम वाला वलीमा कार्ड हुआ वायरल, PM-CM और संघ परिवार को भी भेजा निमंत्रण।@ फडणवीस और शिंदे ने हेडगेवार स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की, अजीत पवार ने बनाई दूरी!।@ मीटिंग को मजाक बनाकर रख दिया,जब मंत्री के सामने मैकेनिक देने लगा प्रेजेंटेशन, भड़क उठे नेता जी।@ दिल्ली-NCR में कोहरे और प्रदूषण का डबल अटैक, सड़कों पर रेंग रहीं गाड़ियां, AQI पहुंचा 464, ग्रैप- 4 की पाबंदी लागू।@ दिल्ली-NCR में आउटडोर खेलों पर लगी रोक, वायु प्रदूषण को लेकर CAQM ने स्वास्थ्य जोखिमों की दी चेतावनी।@ खटीमा में तुषार की हत्या के बाद बवाल, पुलिस ने आरोपी हाशिम का किया हाफ एनकाउंटर, धारा 163 भी लागू।@ हम सरकार में आए तो निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, राहुल गांधी ने दी चेतावनी।@ केरल स्थानीय निकाय चुनावों में UDF ने मारी बाजी, LDF को झटका, तिरुवनंतपुरम में खिला कमल।@ वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस की महारैली, खरगे-राहुल रामलीला मैदान से भरेंगे हुंकार।@ ओडिशा: नवीन पटनायक ने दिखाया बड़ा दिल, बढ़ा वेतन लेने से किया इनकार; जनहित में खर्च करने का किया।@ सिडनी के बॉन्डी बीच पर हमले का नया VIDEO आया सामने, निहत्थे व्यक्ति ने फायरिंग करते हमलावर को पकड़ा।@ बांग्लादेश में फिर हिंसा ने लिया विकराल रूप, घबराए निर्वाचन आयोग ने मांगी अतिरिक्त सुरक्षा।@ Sudan में UN सुविधा केंद्र पर बड़ा हमला, बांग्लादेश के 6 शांतिरक्षकों की मौत।

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

Important....Video

"MSME व महिला औधयोगिक सह संस्था मर्या नागपुर द्वारा स्वयं रोजगार मेला" "शिवप्रिया व प्रिया विद्या विहार संस्थान का संयुक्त ईश्वरीय अनुभूति दिवस रौप्य महोत्स 5 Dec को""हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 वी शहीदी दिवस गुरपुरब 7 Dec को नागपुर के नई जरीपटक में""HIV ग्रसित बच्चे का बोनमैरो प्रत्यारोपण [ट्रांसप्लेशन] सफल या असफल जाने डॉ केतन व डॉ पंकज से"

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal & E-Paper -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -