- Back to Home »
- Crime / Sex »
- मनी लॉन्ड्रिंग मामला ED की गिरफ्त में IAS ऑफिसर.. रानू साहू
Posted by : achhiduniya
22 July 2023
बीते शुक्रवार को
छत्तीसगढ़ की 18 लोकेशन पर ईडी द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। माइनिंग रेवेन्यू यानी DMF से जुड़े एक
नए घोटाले से जुड़े इस मामले में शुक्रवार को पहली बार सर्च ऑपरेशन हुआ था। सर्च
ऑपरेशन के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत भी मिले थे। जिसके आधार पर IAS अधिकारी
रानू साहू से पूछताछ की जा रही थी। IAS
अधिकारी पर पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी का सहयोग
नहीं करने और महत्वपूर्ण जानकारियों को छुपाने का आरोप है, जिसके बाद
उन्हें गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसी
द्वारा आरोपी अधिकारी को स्थानीय कोर्ट में
पेश किया गया। IAS अधिकारी रानू साहू को मनी लॉन्ड्रिंग केस में
छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया है और ED ने
ये कार्रवाई की है।
ईडी ने पूरे छत्तीसगढ़ में तलाशी ली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। रानू साहू को
कोर्ट में पेश किया गया है। जांच
एजेंसी द्वारा शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता और नागरिक आपूर्ति
निगम के चेयरमैन राम गोपाल अग्रवाल,
ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल सहित एक चार्टेड
अकाउंटेंट के यहां भी छापेमारी की गई थी। वहीं सहायक आयुक्त और एक नगर निगम के
आयुक्त के यहां भी छापेमारी की गई थी।