- Back to Home »
- Crime / Sex , National News »
- INDIA नाम रखना 26 विपक्षी दलों को पड़ेगा महँगा,कानूनी कार्रवाई की उठी मांग..
Posted by : achhiduniya
19 July 2023
दिल्ली के रहने वाले
वकील अवनीश मिश्रा ने पुलिस में विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव
एलायंस-INDIA) रखने को लेकर दिल्ली के बाराखंभा रोड पुलिस
स्टेशन में इस गठबंधन में शामिल सभी 26 राजनीतिक दलों के
खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। अपनी शिकायत में वकील अवनीश मिश्रा ने आरोप लगाया कि इन राजनीतिक दलों द्वारा अपने
गठबंधन का नाम INDIA रखना एंबलम एक्ट-2022 (प्रतीक
अधीनियम) का उल्लंघन है। अवनीश मिश्रा ने पुलिस में की गई शिकायत
में कहा है कि
एंबलम एक्ट की धारा-3 तहत कोई भी इंडिया नाम अपने निजी फायदे के लिए
इस्तेमाल नहीं कर सकता और इस तरह से INDIA नाम के
उपयोग से भारत के लोगों की भावना आहत हुई है। पुलिस को दी शिकायत में यह भी कहा गया है कि एंबलम
एक्ट की धारा 5 में ऐसे उल्लंघन पर जुर्माने के साथ सजा का
प्रावधान किया गया है। इस एक्ट की धारा-3 के उल्लंघन करने
वाले किसी भी व्यक्ति पर अधिकतम 500 रुपये तक जुर्माना
लगाने का प्रावधान है।