- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- मणिपुर हिंसा विदेशी संगठनों की साजिश,हिंदू-ईसाई संघर्ष नहीं..RSS
Posted by : achhiduniya
27 July 2023
टाइम्स
ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक RSS के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बातचीत के दौरान मणिपुर
हिंसा को लेकर कहा कि ये बिल्कुल भी हिंदू-ईसाई संघर्ष नहीं है। कुछ पार्टियों ने
इसे साजिश के तहत ऐसा पेश करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि कुकी ईसाई समुदाय
से आते हैं, जबकि बहुसंख्यक मैतई हिंदू हैं। इसके बावजूद उनके बीच
हो रहा टकराव धर्म के आधार पर नहीं है। हालांकि RSS पदाधिकारी ने माना कि इस हिंसा ने मणिपुर को एक ऐसा
घाव दिया है, जिसे भरने में कई साल लग जाएंगे। नाम नहीं
छापने की
शर्त पर RSS के पदाधिकारी ने अखबार को बताया कि हिंसा को लेकर जो गलत दावे किए गए हैं,उनमें कई
विदेशी संगठनों का भी हाथ है। जिन्होंने चर्चों में तोड़फोड़ और आगजनी को इसका
आधार बनाकर इसे हिंदू-ईसाई संघर्ष का नाम दिया। उन्होंने कहा कि कुकी और मैतई
समुदाय के बीच हिंसा का पुराना कोई इतिहास नहीं है। दोनों ही समुदायों के बीच पिछले
लंबे समय से शादी आम बात है। इस बातचीत के दौरान संघ पदाधिकारी ने ज्ञानवापी
मस्जिद और मथुरा में शाही ईदगाह पर हिंदू पक्ष के दावों का भी समर्थन किया। उन्होंने
कहा कि इन्हें हिंदुओं को सौंप दिया जाना चाहिए। उनके हिंदू चरित्र को देखते हुए
इन पर कोई विवाद ही नहीं होना चाहिए था।
.jpg)
.jpg)