- Back to Home »
- Discussion »
- काला कपड़ा काला काम, नहीं सहेगा हिंदुस्तान,पीयूष गोयल का विपक्ष पर प्रहार
Posted by : achhiduniya
27 July 2023
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि
इतने गंभीर विषय का राजनीतिकरण किया जा रहा है। ये भारत की अस्मिता का सवाल है। गोयल
ने कहा कि काले कपड़े पहनने वाले लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि देश की बढ़ती हुई
ताकत आज क्या है। केंद्रीय
मंत्री ने काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी सांसदों को लेकर कहा कि जिनके मन
में काला है, जिनके तन में काला है, इनके दिल में क्या छुपा है? क्या दिल
में काला है, क्या काला धन छुपाया है? इनके
क्या कारनामे हैं,जिन्हें ये दिखाना नहीं चाहते हैं।
पीयूष गोयल ने
संसद परिसर में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा पर कौवे के हमला करने की घटना
का भी अपने भाषण में जिक्र किया और चुटकी ली। उन्होंने कहा, ऐसे तो
आजकल काले कौवे भी इन पर आकर्षित हो रहे हैं। इनका कल भी काला है, आज भी
काला है और भविष्य भी काला है। हम नकारात्मक सोच के लोग नहीं है। हमारा पूरा
विश्वास है कि उनके जीवन में भी अंधेरा छंटेगा और इनकी जिंदगी में भी रौशनी आएगी। काला
कपड़ा काला काम, नहीं सहेगा हिंदुस्तान..पीयूष गोयल के भाषण के बाद
एनडीए के तमाम सांसदों ने काला कपड़ा काला काम, नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए।