- Back to Home »
- Crime / Sex »
- मदरसे का मौलाना कर रहा था 3 साल से महिला का शारीरिक शोषण....
Posted by : achhiduniya
30 December 2023
मध्य प्रदेश
खंडवा जिले के एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर
ने बताया कि इस मामले की लोकल पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन
कर्नाटक पुलिस खंडवा आई थी और उन्होंने थाने पर सूचना दी कि उनके यहां पर आईपीसी
की धारा 376 के तहत एक शिकायत दर्ज हुई है।
इसके बाद थाना मोघट पुलिस ने आरोपी को पकड़ा।दरअसल,कर्नाटक पुलिस मध्य प्रदेश
में खंडवा जिले के मदरसे से एक मौलाना
को गिरफ्तार करके साथ ले गई। मौलाना पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।
आरोपित
अहमदपुर खैगांव के मदरसे में मौलाना है। वहीं मदरसे की शिक्षिका का आरोप है
कि आरोपी मौलाना नशे की गोलियां खिलाकर उसका रेप करता था। जब वह गर्भवती हो जाती
थी तो मौलाना उसे गर्भपात की गोलियां खिलाकर उसका गर्भ गिरा देता था। एक दिन मौका
पाकर शिक्षिका मदरसे से भाग निकली और अपने गांव कर्नाटक पहुंचकर पुलिस से शिकायत
की थी। शिकायत के बाद कर्नाटक पुलिस खंडवा पहुंची और आरोपी मौलाना सहित उसके साथी
को गिरफ्तार किया। इस मामले में कर्नाटक पुलिस
मोघट थाने पहुंची, उसके बाद खंडवा पुलिस की मदद
से अहमदपुर खैगांव पटाखा फैक्टरी के पास स्थित मदरसे पहुंची।
यहां पुलिस ने मौलाना
मुफ्ती गुलाम पिता तस्लीम जिलानी अजहरी और उसके सहयोगी शकील पिता इमामुद्दीन
निवासी रामनगर को गिरफ्तार किया। वहीं मौलाना को जानने वाले लोगों ने इस मामले को
साजिश बताया है उनका कहना है कि दोनों का इस्लामिक तरीके से निकाह हुआ था। फिलहाल
आरोपी मौलाना और एक अन्य साथी को कर्नाटक पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।