- Back to Home »
- Politics , State News »
- CAA से पहले सभी को रोटी कपड़ा मकान दे सरकार, अमित शाह के बयान पर पलटवार किया टीएमसी नेता कुणाल घोष ने....
CAA से पहले सभी को रोटी कपड़ा मकान दे सरकार, अमित शाह के बयान पर पलटवार किया टीएमसी नेता कुणाल घोष ने....
Posted by : achhiduniya
27 December 2023
त्रणमूल
कांग्रेस [टीएमसी] नेता कुणाल घोष ने कहा कि जब चुनाव आता है तब बीजेपी सीएए
लेकर शोर करने लगती है। उन्होंने यह भी कहा कि
बांग्लादेशियों भारत में अवैध प्रवेश पर बीएसएफ की नजर है, जिसके तहत बीएसएफ अमित शाह का
विभाग आता है, अमित
शाह को इस्तीफा देना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कोलकाता
में कहा कि पश्चिम बंगाल में सीएए लागू किया जाएगा। शाह ने कहा कि भारत में
बांग्लादेशियों के अवैध प्रवेश को रोका जाएगा और पशु तस्करों पर रोक लगाई जाएगी।
अमित शाह
के बयान की आलोचना करते हुए टीएमसी नेता कुणाल घोष ने बुधवार को कहा ये
पुरानी कहानियां हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग देश को लोगों को रोटी कपड़ा मकान दे
नहीं सकते। उन्होने आरोप लगाया कि बीजेपी लोगों को धर्म के नाम पर बांट रही है।
कुणास घोष ने कहा कि सीएए संसद में पास होने के बाद कहां गया। हम पश्चिम बंगाल में
सीएए लागू होने नहीं। सीएए पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कर्नाटक के
मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि अमित शाह शायद स्वतंत्र भारत के सबसे अक्षम गृह
मंत्री हैं।
उनके पास सीएए पर टिप्पणी करने और अपने बेटे को अहमदाबाद में क्रिकेट
मैच का संचालन करते देखने का समय कैसे है, लेकिन वह मणिपुर पर टिप्पणी नहीं
करना चाहते हैं या संसद सुरक्षा उल्लंघन मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।
विषय को भटकाने की कोशिश करने के बजाय उन्हें हमें सूचित करना चाहिए जांच किस ओर
जा रही है।