- Back to Home »
- Politics »
- ED से बचने विपश्यना की आड़ लेकर दूसरे राज्य की शरण में केजरीवाल शिअद प्रवक्ता अर्शदीप कलेर ने लगाए आरोप
ED से बचने विपश्यना की आड़ लेकर दूसरे राज्य की शरण में केजरीवाल शिअद प्रवक्ता अर्शदीप कलेर ने लगाए आरोप
Posted by : achhiduniya
26 December 2023
शिरोमणि अकाली दल [शिअद] के प्रवक्ता अर्शदीप कलेर ने एक बयान में
कहा,देश के इतिहास में यह
पहली बार है जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री को केंद्रीय एजेंसी के चंगुल से बचाने
के लिए दूसरे राज्य में राजनीतिक शरण मिली है। कलेर ने केजरीवाल से इस
बात का जवाब देने को कहा कि अगर वह निर्दोष हैं तो प्रवर्तन निदेशालय से भाग क्यों
रहे हैं। उन्होंने कहा,यह स्पष्ट है कि केजरीवाल पूछताछ का सामना नहीं कर
सकते। गौरतलब है की आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को समन जारी
करने के समय पर सवाल उठाते हुए कहा
था कि पार्टी के अधिवक्ता नोटिस का अध्ययन कर
रहे हैं और कानूनी रूप से उचित कदम उठाए जाएंगे। पार्टी ने कहा था कि केजरीवाल का
विपश्यना सत्र पूर्व निर्धारित था और यह जानकारी सार्वजनिक थी। आप सांसद राघव चड्ढा
ने कहा था,हर कोई जानता है कि मुख्यमंत्री 19 दिसंबर को विपश्यना सत्र
के लिए जा रहे हैं। वह नियमित रूप से इस ध्यान सत्र के लिए जाते हैं। यह एक पूर्व
निर्धारित और पूर्व घोषित कार्यक्रम है। दरअसल शिअद ने पंजाब के
मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजनीतिक
शरण
देने
और प्रवर्तन निदेशालय के समन के बीच उन्हें बचाने का आरोप लगाया।