- Back to Home »
- Crime / Sex , Property / Investment »
- पापुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया [PFI] को मिलता था गल्फ देशों से हवाला के जरिए करोड़ों रुपए ED का बड़ा खुलासा….
पापुलर फ्रन्ट ऑफ इंडिया [PFI] को मिलता था गल्फ देशों से हवाला के जरिए करोड़ों रुपए ED का बड़ा खुलासा….
Posted by : achhiduniya
23 December 2023
केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने पापुलर
फ्रन्ट ऑफ इंडिया [PFI] से जुड़े 5 लोगों को
गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी प्रतिबंधित संगठन PFI में अलग-अलग ओहदों पर थे, जो विदेश के हवाला के जरिये आए करोड़ों रुपए का इस्तेमाल
देशविरोधी गतिविधियों में कर रहे थे। इन सभी की पहचान ई एम अब्दुल रहमान, अनीस अहमद, अफसर पाशा, ए एस इस्माइल
और मोहम्मद शक़िफ़ के रूप में हुई है। दरअसल, साल 2018 में 2 मई को दर्ज
की गयी ECIR में सभी पांचों आरोपियों से ED ने दिल्ली की
तिहाड़ जेल में हाल ही में 19
दिसंबर को पूछताछ की। ये पूछताछ 3 दिसंबर 2020 को PFI के ठिकानों
पर रेड के दौरान बरामद संगठन के अलग-अलग बैंक
एकाउंट डिटेल के आधार पर की गई। सभी आरोपी संगठन के अलग-अलग शहरों
में मौजूद बैंक अकाउंट के साइनिंग अथॉरिटी थे। इन सभी से बैंक अकाउंटों में
आये करोड़ों रुपये की मनी ट्रेल के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन
संतोषजनक जवाब न देने और तथ्य छिपाने के आरोप में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रतिबंधित संगठन PFI को लेकर ED ने बड़ा
खुलासा किया है। गल्फ देशों से हवाला के जरिए करोड़ों रुपए का कैश आया है। ब्लैक
मनी को व्हाइट करने के लिए समर्थकों के अकाउंट में ये कैश जमा करवाया गया है। जिसे
बाद में PFI के एकाउंट में ट्रांसफर करवाया गया। बता दें कि गल्फ देशों
में PFI के हजारों समर्थक मौजूद हैं। चंदे के नाम पर विदेश में
करोड़ों रुपए जमा किया जाता था।