- Back to Home »
- International News »
- पूर्व पाक पीएम इमरान खान को साइफर केस में 10 साल की सजा....
Posted by : achhiduniya
30 January 2024
पाकिस्तान के अखबरा डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व पीएम इमरान खान के अलावा देश के पूर्व विदेश मंत्री
शाह महमूद कुरैशी को साइफर केस में 10 साल की
सजा सुनाई गई है। पूर्व
प्रधानमंत्री इमरान खान को यह सजा ऑफीशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत गठित स्पेशल
कोर्ट ने सुनाई है। पूर्व पीएम इमरान खान को जिस
साइफर केस में सजा हुई है। साइफर का मतलब होता है सीक्रेट
कीवर्ड में लिखा कोई
संदेश। दो देशों के बीच इस तरह के डिप्लोमेटिक कम्युनिकेशन होते रहते हैं। हालांकि, इन्हें पूरी तरह से गुप्त और प्रतिबंधित रखा जाता है यानी
इसे लीक करना या फिर कॉपी करना पूरी तरह से गैरकानूनी होता है।